हरिद्वार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देवसंस्कृति विश्वविद्यालय (देसंविवि) ने गुजरात प्राकृतिक खेती विज्ञान विश्वविद्यालय (जीएनएफएसयू) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अनुबध पत्र पर देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और जीएनएफएसयू के कुलपति डॉ. सी.के. तिम्बाडिया ने हस्ताक्षर किए।
यह साझेदारी प्राकृतिक कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान, शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। दोनों संस्थान मिल कर ऐसे स्थायी कृषि प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो पर्यावरण और समाज दोनों के लिए लाभकारी होगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला