RAJASTHAN

विजयबाड़ी से निकलेगी अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा

जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराजा अग्रसेन प्रादेशिक महासभा की ओर से चार अक्टूबर को शाही लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा विजयबाड़ी पथ नंबर सात के श्याम मंदिर से रवाना होकर खेतान हॉस्पिटल चौराहा, नेशनल हैंडलूम होते हुए विद्याधरनगर के पीएस पैराडाइज पहुंचकर संपन्न होगी। शोभायात्रा में शिव बारात, बाहुबली बजरंगी, राधा कृष्ण झांकी, राम दरबार झांकी, दुर्गा माता की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों की बैठक हुई। ग विद्याधर नगर में आयोजित की गई जिसमें बताया गया की हजारों अग्र बंधु 4 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जी की ऐतिहासिक शोभायात्रा निकालने जा रहे हैं। जिसमें हाथी, ऊंट ,21 घोड़े ,पांच झांकी रथ ,5 बैंड ,आकर्षक लाइटिंग, आतिशबाजी रहेगी।

यात्रा में पांच सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी जिसमें शिव बारात, बाहुबली बजरंगी ,राधा कृष्ण झांकी ,राम दरबार झांकी ,नवरात्रि पर दुर्गा माता की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। महाराजा अग्रसेन जी के मुख्य रथ के साथ जयपुर का मशहूर जिया बैंड साथ चलेगा। शोभायात्रा का विभिन्न संस्थाओं के द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top