Sports

आगरा रहा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का ओवरऑल विजेता

आगरा रहा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का ओवरऑल विजेता

-राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पुमसे में अलीगढ़ रहा विजेता

कानपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का ओवर ऑल विजेता आगरा रहा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर और कैडेट वर्ग के मुकाबले खेले गये। इनमें पुमसे वर्ग में अलीगढ़ और सब जूनियर वर्ग में आगरा विजेता रहा। रविवार देर शाम प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर हुए पुरुस्कार वितरण में मेडल पाकर खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को हुए मुकाबलों में जूनियर ब्वायज 45 वर्ग में कानपुर के आस्तित्व कुमार को गोल्ड, बरेली के विवेक कुमार को सिल्वर, वाराणसी के आदित्य और आदर्श को कांस्य पदक मिला। 48 केजी लखनऊ के माज खान को गोल्ड, बुलंदशहर के यशवर्धन को रजत, बुलंदशहर के अक्षय पाल और अयोध्या के निरमल को कांस्य पदक मिला।

जूनियर ब्वायज 51 केजी वर्ग गाजियाबाद के अक्षत पवार को गोल्ड, गाजीपुर के मो.एहसाम को सिल्वर, फरुखाबाद के आदित्य और रायबरेली के सुयश को कांस्य पदक मिला। जूनियर ब्वायज 55 केजी वर्ग में गाजीपुर के प्रियांशू को गोल्ड, नोयडा के दीपक को सिल्वर, मिर्जापुर से मृत्युंजय, कुशीनगर से राजामनी यादव को कांस्य पदक मिला।

जूनियर ब्वायज 59 केजी वर्ग में फिरोजाबाद के साहिल चौहान गोल्ड, कानपुर के अंतरिक्ष वर्मा को रजत, बरेली से सक्षम और रायबरेली से विजय कांस्य मिला। जूनियर ब्वायज 63 केजी वर्ग गोरखपुर के अभय प्रताप को गोल्ड, कानपुर से अहान रजत, मिर्जापुर से करनजीत और मुरादाबाद से सैय्यद जोहान को कांस्य। जूनियर ब्वायज 68 केजी वर्ग के एटा के यश शाक्य को गोल्ड, फिरोजाबाद के हर्ष यादव को सिल्वर, गाजीपुर से सुशील और अंबेडकर नगर से सत्यम को कांस्य मिला।

जूनियर ब्वायज अंडर 73 केजी वर्ग में मेरठ से लक्ष्य को गोल्ड, अंबेडकरनगर से शुभम को सिल्वर, अलीगढ़ से शिवांश और फरूखाबाद से फैज को कांस्य पदक मिला। जूनियर ब्वायज अंडर 78 वर्ग में अंबेडकर नगर के गौरव त्रिपाठी को गोल्ड, मेरठ से अध्ययन को सिल्वर, नोएडा से आरुष और गाजियाबाद से अभि वाल्यान को कांस्य मिला। 78 केजी से ऊपर वर्ग में संभल से शुभसंस्कार को गोल्ड, आगरा से कृष्णा को रजत, अलीगढ़ से अभिनव और कानपुर से अथर्व को कांस्य पदक मिला।

कैडेट ब्वायज कैटेगरी में 148 सेमी में आगरा के चेतन को गोल्ड, संभल से अफ्फान को सिल्वर, मुरादाबाद से जैन अब्दुल्ला और सिद्धार्थ नगर से रूद्र को कांस्य मिला। 152 सेमी. में आगरा से अमन कुमार को गोल्ड, कानपुर से आदित्य को सिल्वर, वाराणसी से रूस्तम और लखनऊ से अरमान को कांस्य पदक मिला। कैडेट ब्वायज 156 सेमी. में आगरा से पुनीत को गोल्ड, बरेली से अर्पित को रजत, वाराणसी से आर्यन और बरेली से अर्पित सिंह को कांस्य पदक मिला। प्रतियोगिता में पहुंचे एमएलसी अवनीश सिंह, उत्तरप्रदेश ताइक्वांडो के वाइस प्रेसिडेंट निशांत गुप्ता ने खिलाड़ियों का सम्मान किया।

इस अवसर पर उत्तरप्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव व इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष रजत आदित्य दीक्षित, टीएसएच के डायरेक्टर आपरेशन पीके श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / राजेश

Most Popular

To Top