Assam

अगप ने जारी किया विस उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का नाम

अगप द्वारा जारी उम्मीदवार की सूची

गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के पांच विधानसभा सीटों के लिए आगामी 13 नवंबर को होने जा रहे उप चुनाव के मद्देनजर भाजपा गठबंधन में शामिल असम गण परिषद (अगप) ने आज अपने एक उम्मीदवार के नाम की सूची जारी की। 32 नंबर बंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र से अगप ने अपने उम्मीदवार के रूप में दिप्तीमयी चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है।

बंगाईगांव विस क्षेत्र में उम्मीदवारी की लेकर अगप के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी खींचतान मची हुई थी। तत्कालीन विधायक एवं वर्तमान में सांसद फणीभूषण चौधरी अपनी पत्नी को पार्टी का टिकट दिलाने में सफल हो गये हैं। इस बीच टिकट न मिलने से नाराज बंगाईगांव जिला अगप के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है। दूसरी ओर भाजपा अपने हिस्से की तीनों सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में पांच विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद पांच विस क्षेत्रों में उप चुनाव होने जा रहा है। भाजपा जहां तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं एक सीट अगप और एक सीट यूपीपीएल के लिए भाजपा ने छोड़ दिया है। पांच सीटों में से भाजपा के पास दो, कांग्रेस के पास एक, अगप के पास एक तथा यूपीपीएल के पास एक सीट थी।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top