HEADLINES

मप्र में अग्निवीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में मिलेगा आरक्षण : सीएम

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बड़ा ऐलान, कहा-अग्निवीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों में भर्ती में देंगे आरक्षण

भोपाल, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर जवान की योजना अग्निपथ सच्चे अर्थों में सेना के आधुनिकीकरण के साथ योग्य सैनिकों की भर्ती के अलावा वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लद्दाख में अपने संबोधन में भारतीय सेना में अग्निवीर जवानों की विशिष्ट भूमिका पर बल दिया है। निश्चित ही अग्निपथ योजना देश की ताकत बढ़ाने के साथ ही सामर्थ्यवान युवाओं को सेना से जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल है। यह रक्षा क्षेत्र की पहली प्राथमिकता और डिफेंस रिफार्म्स का अहम कदम है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की भावना के अनुसार प्रदेश में अग्निवीर जवानों के लिये आरक्षण के प्रावधान का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों को कारगिल विजय दिवस की बधाई भी दी।

(Udaipur Kiran) तोमर / सुनीत निगम

Most Popular

To Top