Uttrakhand

रुड़की में होगी 11 से 21 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती  रैली

फोटो सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन

हरिद्वार, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । रुड़की के बीईजी एंड सेंटर में पुरुषों और महिलाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के माध्यम से जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र के लिए अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है। भर्ती रैली 11 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 तक बीईजी एंड सेंटर, रुड़की में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने लॉगिन खाते के माध्यम से जेआईए वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यार्थियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7456874057 स्थापित किया गया है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए रैली 11 से 16 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए रैली 19 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और तीन फोटोकॉपी के साथ सभी मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 03 बजे तक रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और सभी मूल दस्तावेजों के बिना सेना भर्ती रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाती है जिसमें कोई केवल अपनी मेहनत व योग्यता के बल पर ही भर्ती हो सकता है। इसलिए किसी दलाल के बहकावे में ना आए और यदि कोई दलाल या बिचौलिया संपर्क करता है तो अधिकारियों को सूचित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top