Bihar

अग्रवाल युवती मंच ने 150 जरूरतमंदों के बीच वितरित किए कंबल

अररिया फोटो:अग्रवाल युवती मंच की ओर से कंबल का वितरण

अररिया, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के अग्रवाल युवती मंच की ओर से मॉडर्न पब्लिक स्कूल और पासवान टोला में 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल युवती मंच की अध्यक्ष स्वाति गोयल ने की। उन्होंने सचिव श्रीमती संगीता गोयल के साथ यह बताया कि कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और इस कार्य ने सभी को सुकून और खुशी प्रदान की।

मौके पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अरविंद गोयल ने अग्रवाल युवती मंच के सदस्यों के इस नेक कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के इस प्रयास से जरूरतमंदों को ठंड के मौसम में राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में अग्रवाल युवती मंच की अध्यक्ष स्वाति गोयल,सचिव संगीता गोयल, शिप्रा अग्रवाल, अंकीता गोयल, शेली अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, निधि अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल के अलावा अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अरविंद गोयल, सचिव पवन कुमार अग्रवाल, आज़ादशत्रु अग्रवाल और अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सौरव अग्रवाल, सचिव आदर्श गोयल, कुणाल केडिया, इंजीनियर अयुष अग्रवाल, सीए निशांत गोयल और राहुल सांगई भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top