Delhi

फर्जी वर्क वीजा लगाकर युवक को बहरीन भेजने वाला एजेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी वर्क वीजा लगाकर युवक को बहरीन भेजने वाले एक एजेंट को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव दौलतपुर, बटाला, गुरदासपुर, पंजाब निवासी बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की (25) के रूप में हुई है। आरोपित ने बिहार के एजेंट के साथ मिलकर राकेश को बहरीन भेजा था।

राकेश जब बहरीन एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां कागजात की जांच में उसका वीजा फर्जी पाए जाने पर उसे वापस भारत डिपोर्ट कर दिया था। दिल्ली एयरपोर्ट से राकेश को गिरफ्तार किया गया। बाद में बिहार के एक एजेंट अभिनंदन को राकेश के खुलासे के बाद दबोचा गया। अभिनंदन ने बिक्रमजीत की जानकारी दी। अब उसे गिरफ्तार किया गया है।

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि आठ अगस्त को आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने भागलपुर, बिहार निवासी राकेश को गिरफ्तार किया था। फर्जी वीजा के आधार पर आरोपी बहरीन गया था। वहां जांच होने पर राकेश को वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया। राकेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ।

राकेश ने बताया कि उसके गांव के बहुत लड़के विदेश में नौकरी करने गए थे। वह भी विदेश जाना चाहता था। गांव के ही एक एजेंट अभिनंदन ने उसे बहरीन भेजने का ऑफर दिया। पीड़ित से 1.10 लाख रुपये की डिमांड की गई। राकेश ने रुपये दे दिए। इसके बाद उसे विदेश भेजा गया था। पुलिस ने बिहार से अभिनंदन को भी गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top