Delhi

फर्जीवाड़े के मामले में एजेंट गिरफ्तार  

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने टीम ने 13 साल से वांछित चल रहे पंजाब के एक एजेंट मनजीत सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार

किया है। इसकी एयरपोर्ट पुलिस को 2011 में दर्ज फर्जीवाड़ा के मामले में तलाश थी। बाद में कोर्ट ने इसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया था।

डीसीपी एयरपोर्ट उषा रंगनी ने बताया कि 15 – 16 नवंबर 2011 की रात एक युवती कुलविंदर कौर जो फतेहगढ़ की रहने वाली थी, वह ऑस्ट्रिया से आईजीआई एयरपोर्ट आई थी। इमीग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान जब उसके डॉक्यूमेंट की स्कूटनी की गई तो उसमें गड़बड़ी मिला।

जांच में उसके पासपोर्ट पर डिपार्चर रिकॉर्ड नहीं पाया गया। उससे आगे की पूछताछ की गई तो पता चला कि वह लगभग 2 साल पहले 8 जून 2009 को ऑस्ट्रेलिया गई थी। आगे की पूछताछ में फिर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

उस युवती ने बताया कि वह एक एजेंट के संपर्क में आकर कागजात बनाकर ऑस्ट्रिया गई थी। क्योंकि उसके जानकार वहां अच्छी कमाई करके अच्दा जीवन जी रहे थे। उसकी एजेंट बिट्टू से 10 लाख में बात हुई, उसने कागजात तैयार करके भेजने की योजना बनाया। ऑस्ट्रिया पहुंचने के बाद एजेंट ने उसका पासपोर्ट ले लिया। जब वापस वह भारत आई तो उसने दूसरे पासपोर्ट का इंतजाम किया था। और इस जांच में गड़बड़ी का पता एयरपोर्ट पर लग गया।

उस मामले में मनजीत सिंह उर्फ बिट्टू की तलाश काफी अरसे से एयरपोर्ट पुलिस कर रही थी। पटियाला हाउस कोर्ट ने 2013 में इसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया था। एसीपी वीके पीएस यादव की देखरेख में एसएचओ सुशील गोयल, सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कांस्टेबल नवीन की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इसके ठिकाने के बारे में पता लगाया। फिर इस फरार एजेंट को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top