Haryana

जींद के अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पत्र दिखाते अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल।

जींद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के आजीवन सदस्य एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिख कर मांग की है कि पूरे हरियाणा में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर दी जाने वाली मात्र 50 रुपये की राशि को बढ़ा कर कम से कम 500 रुपये किया जाए।

शुक्रवार को राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों में गोयल ने बताया कि कई दशकों से यह नियम चला आ रहा है कि जो भी संस्था रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है, उन्हें रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रति रक्तदाता 50 रुपये रिफ्रेशमेंट के तौर पर दिए जाते हैं। आज महंगाई कहां से कहां पहुंच गई है। ऐसे में 50 रुपये की यह राशि बहुत कम है। इतने कम रुपये में अच्छी क्वालिटी का रिफ्रेशमेंट का सामान जैसे दूध, जूस, फ्रूट इत्यादि नही आ पाते। इसके साथ-साथ रक्तदाताओं को एक स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भी दिया जाना आवश्यक है, ताकि रक्तदाताओं का मनोबल बढ़े। इसके लिए बजट राशि 50 रुपये से बढ़ा कर कम से कम 500 रुपये प्रति रक्तदाता की जानी चाहिए। राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों में गोयल ने कहा कि यदि सरकार यह राशि बढाती है तो निसंदेह बल्ड डोनेशन कैंपों की संख्या और ज्यादा बढ़ेगी। ब्लड बैंकों में और ज्यादा ब्लड एकत्रित होगा। गोयल ने मांग की है कि इस और गंभीरता से ध्यान दिया जाए और रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर दी जाने वाली 50 रुपये की राशि को जल्द से जल्द बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top