
आगरमालवा, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने शनिवार को जिले के प्रवास के दौरान नलखेड़ा पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा सिद्धपीठ माँ बगलामुखी के सपरिवार दर्शन किए। उन्होंने इस दौरान चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विधि विधान से मां बगलामुखी का पूजन व यज्ञ अनुष्ठान भी किया।
इस अवसर पर विधायक मधु गहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, जनप्रतिनिधि भैरूसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर मिलिंद ढोके सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा
