Madhya Pradesh

आगरमालवाः पैसों के लालच में कार चालक ने साथी के साथ मिलकर की मालिक की हत्या, दोनों गिरफ्तार 

आगरमालवा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । आगरमालवा जिले से चौंकाने

वाला मामला सामने आया है जिसमें रुपये के लालच

में एक व्यापारी के कार चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर कार मलिक की धारदार हथियार

से हत्या कर उसे पेट्रोल डालकर अधजला जलाकर कर रास्ते में फेंक दिया और रुपये व जेवरात

लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि सुबोध जैन ने उसके कार चालक

मनोज बैरागी उर्फ विनोद को उधार रुपए दे रखे थे जिन्हें वह मांग रहा था, जिस वजह से

कार चालक ने अपने साथी शाहिद उर्फ छोटू के साथ मिलकर सुबोध जैन की हत्या कर दी, ताकि

उसे उधारी के पैसे नहीं देने पड़े और रुपए व जेवरात लेकर फरार हो गए थे। गत दिनों कानड़ थाना क्षेत्र के चांदनगांव रोड, कुण्डलाखुर्द जोड़ के

पास सुबोध जैन पुत्र स्वर्गीय मूलचंद्र जैन निवासी नलखेड़ा का अधजला शव पुलिस को मिला

था। जिसका पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम उपरांत मर्ग कायम कर मामला

जांच के लिया गया था। इसके बाद दिनांक 17 नवंबर 2024 को नलखेड़ा थाने में सुबोध जैन

पुत्र मूलचंद जैन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई, जिसके आधार पर कानड़ पुलिस द्वारा

जांच उपरांत पुष्टि की गई कि अधजले व्यक्ति का शव सुबोध जैन का है। जिसके बाद कानड़

पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 18 नवंबर 2024 को धारा 103, 238 बीएनए में प्रकरण

पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक

विनोद कुमार सिंह चौहान ने पुरानी कृषि उपज मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस

कर हत्या की जानकारी देते हुए बताया कि पैसों की लालच में सुबोध जैन के कार चालक मनोज

बैरागी उर्फ विनोद पुत्र विष्णुप्रसाद बैरागी उम्र 25 वर्ष निवास ग्राम पिलवास द्वारा

अपने साथी शाहिद उर्फ छोटू पुत्र फरियाद अली उम्र 19 वर्ष निवासी बस स्टैंड नलखेड़ा के

साथ मिलकर सुबोध जैन की धारदार हथियार हत्या कर उसके शव को पेट्रोल से जलाकर रस्ते

में फेंक दिया था, और उसके पास रखी घर की चाबियां लेकर दोनों आरोपी घर से रुपए वह सोने

चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और उनके

पास से 05 लाख 50 हजार नगद रुपये व 08 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद किए गए।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top