Madhya Pradesh

आगरमालवा जिला धार्मिक पर्यटन के रूप मे विकसित होगा-प्रभारी मंत्री

1 फोटो आगरमालवा

आगरमालवा, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह

चौहान ने आज शनिवार को आगरमालवा जिले के ग्राम सालरिया स्थित विश्व के पहले कामधेनु

गौ-अभ्यारण्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भविष्य में आगरमालवा धार्मिक पर्यटन

के रूप मे विकसित होगा। मंत्री चौहान यहां एक वर्षीय वेदलक्षणा गौ-आराधना महोत्सव

अन्तर्गत गोपाष्टमी व गौ छप्पन भोग महोत्सव में बोल रहे थे।

मंत्री चौहान ने आगे

कहा कि मुझे मेरे जीवन में इतनी बड़ी गौ-शाला देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने

कहा कि मुख्यमंत्री से यहा कि सड़क के निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए निवेदन

करूंगा। मंत्री चौहान शनिवार को कामधेनु गौ-अभ्यारण्य में एक वर्षीय वेदलक्षणा

गौ-आराधना महोत्सव अन्तर्गत गोपाष्टमी व गौ छप्पन भोग महोत्सव में शामिल हुए। मंत्री चौहान ने यहां मंत्रोच्चार के साथ गौमाता व गोपालक का पूजन किया तथा गौ भोज भी

करवाया और गौपालकों उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर विधायक आगरमालवा मधु गहलोत, जिला

अध्यक्ष चिन्तामण राठौर, जनप्रतिनिधि ओम मालवीय, दिनेश परमार, माखनसिह, दिलीप सकलेचा,

भैरूसिह चौहान, सोनू गहलोत, किशोर सिंह, कैलाश नारायण बजाज, मुकेश हरदेनिया, प्रशानिक

अधिकारी कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी विनोद कुमार सिंह, एसडीएम सर्वेश यादव सहित अन्य

अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) /रीतेश

शर्मा

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top