
आगर मालवा, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । फसल के सही दाम नही मिलने के कारण आगरमालवा जिले के
सुसनेर कृषि उपज मंडी में फसल बेचने आये किसानों ने नगर से गुजरे उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय
राजमार्ग क्रमांक 552 जी पर सोमवार को चक्काजाम कर दिया। यहां किसानों ने अपने-अपने ट्रेक्टरों
को खड़ा कर सड़क पर बैठ गये। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही रूक गई।
मामले की जानकारी
प्रशासन को लगते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार के साथ
सुसनेर पुलिस थाना प्रभारी केसर राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा किसानों
से बातचीत कर समझाईश दी। किसानों का कहना था कि हमारी फसल की लागत भी नही निकल पा रही
है वही अनाज मंडी के व्यापारियों द्वारा भाव में भेदभाव किया जा रहा है। प्रशासन से
चर्चा के बाद किसानों द्वारा अपने वाहनों को हटाया गया जिससे आवागमन फिर से शुरू हो
सका।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा
