RAJASTHAN

फिर उदयपुर शहर के नजदीक नजर आया तेंदुआ

फिर उदयपुर शहर के नजदीक नजर आया तेंदुआ

उदयपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जंगल के करीबी ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की सक्रियता की घटनाएं आम हो चुकी है, लेकिन अब शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में नहीं बल्कि कॉम्पलेक्स में तेंदुए दिखने लगे हैं।

बीती गुरुवार रात दस बजे बड़गांव के श्री कॉम्पलेक्स में एक तेंदुए घुस आया। इसका पता शुक्रवार सुबह जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला। अब इस कॉम्पलेक्स ही नहीं, बल्कि आसपास क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। क्षेत्र के लोगों ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

बताया गया कि रात को दस बजे बाद श्री कॉम्पलेक्स और करीबी क्षेत्र के कुत्ते अचानक भौंकने लगे। लोगों को उसी समय शंका तो हुई, लेकिन वह इस बात से अनभिज्ञ थे कि तेंदुआ उनके कॉम्पलेक्स में घुसा हो। सुबह जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उन्हें तेंदुआ कॉम्पलेक्स से गुजरता दिखाई दिया। इससे कॉम्प्लेक्स के लोग घबरा गए। इसकी जानकारी करीबी आबादी क्षेत्र के लोगों तो लगी तो उनमें भी दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी और पिंजरा लगवाने की मांग की। लोगों ने बताया कि जब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आता, उनमें घबराहट बनी रहेगी। जिस समय तेंदुए की सक्रियता दिखी उस समय के एक घंटे बाद तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top