पूर्व बर्दवान, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व बर्दवान जिले के दीवानदिघी थानांतर्गत आलमपुर इलाके में चोर होने के संदेश में गुरुवार रात चार लोगों की सामूहिक पिटाई की गई थी। आरोप है कि जब पुलिस उन्हें छुड़ाने गई तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि आलमपुर में चोर होने के संदेह में चार लोगों की पिटाई की जा रही है। स्थानीय सूत्रों ने कहा कि वे लोग कुछ दिनों से इलाके में एक मकान किराये पर लेकर रह रहे थे। वे प्लास्टिक का सामान बेचते थे। सभी मूल रूप से मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक अमन दीप ने शुक्रवार को कहा कि हमें कल रात खबर मिली कि गांव में चोर के संदेह में चार लोगों की पिटाई की गयी। इसके बाद पुलिस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने बचाव कार्य चलाकर चारों लोगों को बचाने की कोशिश की। उसी समय पुलिस पर हमला कर दिया गया। फिर डीएसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसबल ने मौके पर जाकर कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्हें आज अदालत भेजा गया। हम उन्हें हिरासत में लेना चाहते हैं।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पांडे / गंगा राम