Sports

एजी यूपी और दिल्ली ऑडिट फाइनल में

सेमी फाइनल

एजी दिल्ली ने हरियाणा एवं यूपी ने पंजाब को हराया

प्रयागराज, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । एजी यूपी और दिल्ली ऑडिट ने छह-छह अंक के साथ भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग की उत्तर क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय स्थित एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान पर शनिवार को पहले हाॅकी मैच में एजी दिल्ली ऑडिट ने एजी हरियाणा को 8-0 से हराया। दिल्ली की तरफ से नीलम ने तीन, राजकुमार एवं गौरव ने दो-दो तथा मिथिलेश ने एक गोल किया।

दूसरे मैच में मेजबान एजी यूपी ने एजी पंजाब को 7-3 से हराया। यूपी की तरफ से दीपक ने दो तथा मनीष, सिद्धार्थ, नवीन, इमरान एवं रजी आब्दी ने एक-एक गोल किया। जबकि पंजाब के लिए संदीप ने दो एवं दीपक ने एक गोल किया।

मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम के गोलकीपर अंकित और दीक्षित का खेल सराहनीय रहा। जिनके सफल प्रयास से टीम विजयी हुई। यूपी और दिल्ली ऑडिट ने अपने पूल में दोनों मैच जीतकर छह-छह अंक जुटाये थे। फाइनल मैच एजी यूपी और एजी दिल्ली के मध्य रविवार को सुबह 11ः30 बजे से खेला जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top