Uttar Pradesh

वाराणसी में तीन दिन बाद फिर मौसम ने बदला तेवर, बूंदाबांदी और धुंध से बढ़ी ठंड

बीएचयू का नजारा

—दोपहर बाद सर्द हवाओं, बदली से गंगाघाटों पर चहल—पहल कम

वाराणसी, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में तीन दिन बाद रविवार अपराह्न में एक बार फिर मौसम का तेवर बदल गया। सर्द तेज हवाओं के साथ बदली धुंध के साथ जिले में कहीं—कहीं तेज बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई। पिछले दो—तीन दिनों से अलसुबह से ही धूप निकलने के कारण लोगों को दिन में ठंड से राहत रही। वहीं, रात से अलसुबह तक घने कोहरे का असर दिखता रहा। मौसम के तेवर में बदलाव से वाराणसी का अधिकतम तापमान अपराह्न तीन बजे अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार दस किमी प्रतिघंटा रही। मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही मौसम के तेवर बदलने की चेतावनी दी थी। अगले पूरे सप्ताह मौसम में बदलाव के साथ ठंड बनी रहेगी। इसके पहले बीते शनिवार को सुबह सात बजे तक घना कोहरा छाया था। आठ बजे तक कोहरा धीरे-धीरे छटने लगा था। दिन में तेज धूप के कारण गलन और ठंड से राहत मिली। लेकिन शाम ढलने के साथ ही गलन बढ़ गई।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top