धर्मशाला, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व विख्यात बीड़ बिलिंग घाटी के बाद अब धर्मशाला की नरवाना साइट में 16 नवंबर से मानवीय परिंदों का रोमांच देखने को मिलेगा। धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप प्रतियोगिता 16 नवंबर से नरवाना में शुरू हो रही है जो कि 20 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। प्री वर्ल्ड कप स्तर की इस प्रतियोगिता में अभी तक 13 देशों के 87 पैरापायलट पंजीकरण करवा चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कुछ और पायलट भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने वाले हैं।
गौरतलब है कि अभी बीते दिन शनिवार को बीड़ बिलिंग साइट में आठ दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ है जिसमें अमेरिका के ऑस्टिन कॉक्स ऑल ओवर कैटेगरी में वर्ल्ड कप विजेता बने हैं। जबकि पोलैंड की जोआना कोकेट महिला वर्ग में विजेता रही हैं। बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का समापन होने के बाद अब धर्मशाला के नरवाना साइट में एक्यूरेसी प्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू होने वाला है, इसके लिए नरवाना पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश एवं नरवाना एडवेंचर क्लब के अध्यक्ष एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए कुल 120 पायलट हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह दूसरा मौका है जब धर्मशाला के साथ लगते नरवाना साइट में एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल भी इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन यहां किया गया था।
सुधीर शर्मा ने बताया कि विश्व के 13 देशों के पायलट अभी तक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं जिनमें भारत सहित नेपाल, चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, अमेरिका, फ्रांस, आयरलैंड, स्पेन मंगोलिया, सऊदी अरब, मेक्सिको और कजाकिस्तान के प्रतिभागी शामिल हैं। बीड़ बिलिंग में वर्ल्ड कप का समापन होने के बाद अब इस प्रतियोगिता के लिए और भी पायलटों के पंजीकरण की उम्मीद है।
उधर एसोसिएशन के प्रवक्ता मुनीश कपूर ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सभी प्रतिभागियों के ठहरने और अन्य सुविधाओं को लेकर एसोसिएशन जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया