झज्जर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की देर रात ई-मेल के माध्मय से 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सोमवार को टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस अलर्ट रही। हरियाणा पुलिस की ओर से भी चेकिंग अभियान चलाया गया। हर संदिग्ध वाहन की बारीकी से जांच के बाद ही आगे बढ़ने दिया गया। हालांकि दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सोमवार की सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों को भी घर वापस भेज दिया गया। दिल्ली में मिली धमकी के बाद बहादुरगढ़ के निजी स्कूल संचालकों में भी हड़कंप मचा रहा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा होने के बाद बहादुरगढ़ में भी सुरक्षा बढ़ाई गई। सभी बॉर्डरों और शहर में भी पुलिस ने जांच पड़ताल की। शहर में सेक्टर-9 मोड़, टिकरी बॉर्डर, झाड़ौदा बॉर्डर, जाखौदा चौक, सेक्टर-6 मोड़ पर भी पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली और जांच के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया गया। दरअसल, दिल्ली में पिछले दो महीने में रोहिणी क्षेत्र में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास दो बम धमाके हुए हैं। इसके बाद अब रविवार को दिल्ली के बड़े-बड़े स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे लोग घबराए हुए हैं। इसी को लेकर सोमवार की सुबह से शाम तक पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली से सटा होने के कारण बहादुरगढ़ में अलर्ट रखा गया।
दिल्ली के कई निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बहादुरगढ़ निवासी बच्चों के अभिभावकों को भी स्कूलों पर हमले की धमकियों से चिंता हो रही है। दिल्ली के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा शिवानी के पिता नई बस्ती बहादुरगढ़ के निवासी सत्यवान ने कहा कि उनकी बेटी हर रोज बहादुरगढ़ से दिल्ली में स्कूल जाती है, लेकिन इस तरह धमकियों की खबरें सुनने से डर लगता है। सत्यमपुरम निवासी राधे शर्मा और उनकी पत्नी नीतू जांगड़ा ने भी दिल्ली के स्कूलों पर हमले की खबरों पर गंभीर चिंता जताई। नीतू ने कहा कि अब वह अपनी बेटी चेष्टा को खुद स्कूल छोड़कर आती हैं और छुट्टी के बाद खुद ही स्कूल से बेटी को लेकर आती हैं। उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता रहेगी तो कैसे काम चलेगा। यातायात पुलिस थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली में स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी के बाद बहादुरगढ़ पुलिस भी अलर्ट रही। दिल्ली के बॉर्डरों के साथ-साथ शहर में भी चेकिंग बढ़ाई गई।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज