RAJASTHAN

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जयपुर में निकली तिरंगा यात्रा, सीएम-डिप्टी सीएम समेत हजारों लोग हुए शामिल

जयपुर में गुरुवार काे तिरंगा यात्रा

जयपुर, 15 मई (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की ओर से जयपुर में गुरुवार काे भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर न्यू गेट, बापू बाजार और सांगानेरी गेट होते हुए बड़ी चौपड़ पर सम्पन्न हुई।

इस तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत पार्टी के कई मंत्री, विधायक, कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देशवासियों में गुस्सा था, जिसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को नष्ट कर शांत किया। यह नया भारत है, जो जवाब देना जानता है। मैं ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले वीर जवानों को और प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को धन्यवाद देता हूं।

बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है। इस साहसिक अभियान के बाद सेना के मनोबल को सलाम करने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह यात्रा किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश और सेना के सम्मान में आयोजित की गई है। तिरंगा यात्रा पूरे प्रदेश में संभाग, जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भी निकाली जाएगी।

इस तिरंगा यात्रा में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही। वे हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के जोश से लबरेज नजर आईं। साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राएं भी देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए यात्रा में शामिल हुए।

यात्रा मार्ग में आने वाले पूर्वमुखी हनुमान मंदिर को तिरंगे के रंगों से सजाया गया। हजारों की संख्या में लोग अल्बर्ट हॉल से यात्रा में शामिल हुए और सेना के सम्मान में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए।

पूर्व विधायक और जयपुर संभाग के तिरंगा यात्रा समन्वयक रामलाल शर्मा ने कहा कि इस यात्रा के जरिए हम भारतीय सेना के बलिदान और साहस को नमन करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top