West Bengal

मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद बाजारों में महंगाई नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स का अभियान

कोलकाता, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सब्जियों के बढ़ते दामों और विक्रेताओं की मनमानी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्त चेतावनी के बाद टास्क फोर्स ने शुक्रवार सुबह कोलकाता के कई बाजारों में छापा मारा। सॉल्ट लेक और अन्य प्रमुख बाजारों में टास्क फोर्स के अधिकारियों ने सब्जी दुकानों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बाजारों में हुई इस कार्रवाई से आम जनता ने थोड़ी राहत की सांस ली। टास्क फोर्स के अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने सब्जियों के दामों में बेवजह बढ़ोतरी की, तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को नवान्न में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर कड़ा रुख अपनाया था। उन्होंने टास्क फोर्स की सक्रियता के बावजूद दलालों के बढ़ते प्रभाव पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक पैसे भी नहीं लेती। अगर मैं ऐसा नहीं करती, तो औरों को भी इसकी छूट नहीं दी जा सकती। मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। जरूरत पड़ी तो मैं लोगों से मदद मांग लूंगी, लेकिन दलालों की मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी।

टास्क फोर्स की इस कार्रवाई के बाद, नवान्न में शुक्रवार दोपहर मुख्य सचिव मनोज पंत के नेतृत्व में एक अहम बैठक होगी। इसमें सब्जियों की कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

शुक्रवार को बाजार में अचानक हुई इस कार्रवाई से आम जनता ने राहत की उम्मीद जताई है। लोग आशा कर रहे हैं कि इस कदम से सब्जियों के दामों में जल्द ही कमी आएगी और दलालों की मनमानी पर रोक लगेगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top