बुरहानपुर, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बुरहानपुर के ग्राम केरपानी में शनिवार सुबह एक यात्री बस का स्टेयरिंग अचानक फेल हाे गया। स्टेयरिंग फेल हाेने के बाद बस ने अनियंत्रित हाेकर एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी काे टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में काेई जनहानि नही हुई है।
जानकारी अनुसार हादसा ग्राम केरपानी में शनिवार सुबह करीब 11.30 हुआ। नावरा से देड़तलाई जा रही यात्री बस एमएच 31 डीएस 3570 का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया। बस ने बाबू नंदे के घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पलासुर निवासी यादव नंदे की थी, जो अपने रिश्तेदार से मिलने केरपानी आए थे। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, बस का स्टेयरिंग लॉक होने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, हादसे में स्कूटी के क्षतिग्रस्त होने के अलावा किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। लोगों ने बताया कि यदि वहां कोई व्यक्ति खड़ा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे