RAJASTHAN

पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर नजर,भडकाउ पोस्ट पर होगी कार्रवाई

पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर नजर,भडकाउ पोस्ट पर होगी कार्रवाई

धौलपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में क्राइम मीटिंग ली। एसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमल के बाद में सोशल मीडिया पर नजर रखें तथा भडकाउ पोस्ट पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सम्पत्ति संबंधी अपराधों, अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट राजपाशा एक्ट में कार्रवाई करने तथा लोक सेवकों के साथ मारपीट के मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने थानाधिकरियों को रात्रि गश्त पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ क्षेत्र में घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक ठोस कदम उठाने का निर्देश दिये। इसके साथ भी उन्होंने जिले में अवैध हथियार, अवैध शराब, नशीली पदार्थों के कारोबार तथा अवैध कार्यों को करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रतिबंधित चम्बल बजरी सहित संगठित अपराधों की रोकथाम में और अधिक प्रभावी कार्रवाई, यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाडी कमल कुमार जांगिड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हवासिंह,वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर मुकेश मीणा, वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी महेन्द्र कुमार एवं वृत्ताधिकारी वृत्त सैंपऊ अनूप कुमार सहित सभी थानों के थानाधिकारीगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top