Uttrakhand

नाबालिग के अपहरण के बाद लक्सर में तनाव, पथराव में कई घायल, भारी पुलिस बल तैनात

मौके पर तैनात पुलिस

हरिद्वार, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाडीटीप गांव में हिंदू समुदाय की एक नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक विशेष समुदाय के युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। घटना के विरोध में आज सुबह जब हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया, तो दूसरी ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसमें ग्राम प्रधान समेत चार ग्रामीण घायल हो गए।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लक्सर कोतवाली पुलिस सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है और माहौल शांत करने की कोशिश की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने पथराव करने वालों को चिन्हित किया है और एक आरोपित के घर से तमंचा, राइफल और कारतूस बरामद किए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। किशोरी के पिता का आरोप है कि जब वे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे, तब समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया और उन पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बेटी को जल्द बरामद नहीं किया गया, तो वे आत्मदाह कर लेंगे।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र तोमर ने कहा कि यदि पुलिस शाम तक किशोरी को बरामद नहीं करती, तो लक्सर रोड जाम कर आंदोलन किया जाएगा।

सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। आरोपित वाजिद पुत्र मुस्तकीम के खिलाफ युवती के पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top