Uttar Pradesh

वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद वक्फ संपत्ति के मुतवल्ली को देना होगा हिसाब : बासित अली

भाजपा मुरादाबाद जिला एवं महानगर के जनजागरण सम्मेलन में मंचसीन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्च के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य।

मुरादाबाद, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वक्फ संशोधन बिल अधिनियम लागू होने के बाद वक्फ संपत्ति के मुतवल्ली को हिसाब देना होगा । इस संपत्ति से कितनी आय हुई और कहां-कहां खर्च हुई। अभी तक वक्फ से होने वाली आय व खर्चों का कोई खाता बही नहीं होता था। इसलिए कहा जाता था ना खाता, ना बही जो वक्फ कहे वह सही। यह बातें भाजपा मुरादाबाद जिला एवं महानगर के तत्वावधान में बुद्धि विहार स्थित कार्यालय पर वफ्फ बोर्ड सुधार कानून के अंतर्गत जनजागरण सम्मेलन कार्यशाला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्च के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में कहीं। कुंवर बासित अली ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम बिल लागू होने के बाद देश में गरीब मुसलमानों, विधवाओं और यतीम बच्चों का भला होगा। दानदाताओं अर्थात वाकिफों ने वक्फ की संपत्तियों को गरीबों के लिए दान किया था। जमीन का जो हिस्सा वक्फ होता था वह गरीब लोगों, मदरसों, सरकारी अस्पतालों, सामाजिक कार्यों आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन इसका इस्तेमाल विशेष लोगों के लिए किया गया। वक्फ की संपत्ति का अगर सही इस्तेमाल हो तो दुनिया में वक्फ से अच्छी कोई चीज नहीं है।

कुंवर बासित अली ने आगे कहा कि अल्लाह के नाम पर जब कोई संपत्ति दान स्वरूप दी जाती थी तो वह वक्फ कहलाती थी। जो व्यक्ति अपनी संपत्ति दान करता था उसे उसका शवाब मिलता था। लेकिन इस वक्फ के नाम की संपत्ति का गलत इस्तेमाल हुआ। वक्फ के नाम पर लोगों से मनचाहा किराया वसूला गया, वक्फ संपत्ति बेची गई, इस पर कब्जे हुए। इसी सबको रोकने के लिए वक्फ संशोधन कानून संसद में लाया गया और पारित कराया गया। जन जागरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम बिल देश भर में लागू हो जाने के बाद पहले प्रदेश स्तर पर फिर क्षेत्रीय स्तर पर जन जागरण अभियान के तहत कार्यशाला हुई। अब जिला स्तर पर जन जागरण अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद मंडल स्तर पर जन जागरण अभियान के कार्यक्रम होंगे। भाजपा पदाधिकारी अल्पसंख्यक वर्ग मतदाता वाले बूथों पर जाएंगे और लोगों को वक्फ संशोधन अधिनियम बिल की सच्चाई से रूबरू कराएंगे। संचालन जिला महामंत्री कमल प्रजापति ने किया।जनजागरण कार्यशाला जिला अध्यक्ष आकाश पाल, अल्पसंख्यक मोर्चे जिलाध्यक्ष नसीम खान, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष अजीम पाशा, जहीर अहमद, सदर ब्लॉक प्रमुख मनीष कुमार सिंह, मूंढापांडे ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव, कार्यक्रम संयोजक नवदीप टंडन, सहसंयोजक अजय वर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निमित्त, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, जिला महामंत्री हरज्ञान सिंह, महानगर महामंत्री कमल गुलाटी, आदि रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top