Uttrakhand

(फाॅलोअप)समझौते के बाद परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार

कपकोट, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कपकोट थाना क्षेत्र के चीराबगड़ गांव की बिमला मर्तोलिया की नदी में बहने से हुई मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने उसकी लाश के साथ उत्तर भारत हाइड्रो पावर प्राइवेट लिमिटेड के बाहर धरना शुरू किया।

धरने पर बैठे परिजनों और ग्रामीणों के बीच कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने मध्यस्थता की, जिसके परिणामस्वरूप एक समझौता हुआ। एसडीएम अनुराग आर्य, सीओ अंकित कंडारी और एसओ कैलाश बिष्ट की उपस्थिति में मृतक के परिजनों और कंपनी के बीच लिखित समझौता करवाया गया।

कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को राहत के रूप में 10 लाख रुपये नकद देने का प्रस्ताव दिया गया है, साथ ही बीमा के माध्यम से अधिकतम राशि का प्रावधान भी किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने मृतक के पति को नौकरी की पेशकश की, लेकिन आनंद सिंह ने बच्चों के लालन-पालन का हवाला देते हुए नौकरी करने से इंकार कर दिया।

समझौते के बाद बिमला मर्तोलिया का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / Kamal Kishore Kandpal

Most Popular

To Top