Uttrakhand

मारपीट के बाद पुजारी और पत्नी को मंदिर से निकाला, पुलिस ने कराया समझौता

मौके पर मौजूद ग्रामीण

हरिद्वार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के टीक्कमपुर गांव में स्थित शिव मंदिर में गंदगी फेंकने पर मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि कुछ वर्ग विशेष के युवकों ने पुजारी और उनकी पत्नी को मंदिर से निकाल दिया और पूजा-अर्चना में भी रुकावट डाली। दरअसल, पुजारी राज सिंह और उनकी पत्नी संतो देवी पिछले आठ वर्षों से मंदिर में पूजा कर रहे थे। पुजारी का आरोप है कि कुछ दिनों से मंदिर परिसर में गंदगी फेंकी जा रही थी और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो इन युवकों ने गाली-गलौच के साथ मारपीट शुरू कर दी। सुल्तानपुर पुलिस चौकी पर तहरीर देने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया। ग्राम प्रधान ने भी कहा कि मंदिर के पुजारी को हिदायत दी गई है कि वह अपनी पत्नी को मंदिर में न रखें और अन्य जगह पर आवास का इंतजाम करें।वहीं आरोपित पक्ष का कहना है कि मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था और आरोप निराधार हैं। पुलिस ने मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top