
प्रदेश के स्टांप मंत्री ने बच्चों को 5 लाख की राहत राशि का चेक दिया, पढ़ाई लिखाई फ्री, भरण पोषण के लिए दोनों बच्चों को प्रतिमाह चार-चार हजार रुपए देगी सरकार
वाराणसी,08 मई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने गुरूवार को विगत दिनों सरसौली में करेंट लगने से पति, पत्नी एवं पिता की हुई दुखद मृत्यु मामले में परिजनों से मुलाकात की। राज्यमंत्री ने परिवार में बचे दो छोटे बच्चों,दिनेश (मानसिक विकलांग) तथा परदादी की देख-रेख के लिए 5 लाख का चेक दिया। मंत्री ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई फ्री व भरण पोषण के लिए दोनों बच्चों को प्रतिमाह चार-चार हजार रुपए सरकार की तरफ से दिया जाएगा। बच्चों के परदादी को भी 30 हजार रुपए भरण पोषण के लिए दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि गत 8 मई, मंगलवार को वार्ड सरसौली स्थित भोजूवीर में एक ही परिवार के पिता, बेटा व बहु तीन लोगों की मृत्यु बिजली करेंट लगने से हो गई। जिसमें राजेंद्र जायसवाल पुत्र स्व. शंकर, सोनू जायवाल पुत्र राजेंद्र तथा प्रीति जायसवाल पति सोनू जायसवाल की दुखद एवं असामयिक मौत हो गई। इनके परिवार में दो छोटे बच्चे, एक चाचा दिनेश (मानसिक विकलांग) तथा परदादी है, जिनकी देख-रेख का संकट हो गया था। लेकिन मंत्री रविंद्र जायसवाल के प्रयास से प्रदेश सरकार ने घटना से बेसहारा हुए इन बच्चों को बड़ा सहारा दिया। इस अवसर पर अरविंद सिंह, एडीएम सदर अमित कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतन कुमार मौर्या, पार्षद कुसुम पटेल, पार्षद संदीप रघुवंशी, पूर्व पार्षद दिनेश यादव भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
