RAJASTHAN

युवक की मौत के बाद बस पर पथराव, बस पलटने की कोशिश

बस के पीछे का कांच तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला गया।

पाली, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सादड़ी में फालना मार्ग पर सोमवार रात बस और बाइक की टक्कर में दो युवकों के पैर कट गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने मंगलवार दोपहर सादड़ी-फालना रोड़ पर जाम लगा दिया। लोगों ने दाेपहर में फालना की ओर से आ रही बस पर पथराव कर दिया। इस दौरान बस में सवारियां बैठी थीं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बस के पीछे का कांच तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला।

सादड़ी पुलिस के एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार की रात सादड़ी क्षेत्र के प्रतापगढ़ झुंपा गांव निवासी प्रकाश (19) और श्रवण (18) घर से अपनी बाइक पर पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे। इस दौरान लौटते समय सादड़ी-फालना मार्ग पर सामने से आ रही बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों के पैर बस के आगे वाले पहिए में फंस गए। एक्सीडेंट के बाद उन्हें इलाज के लिए सादड़ी सीएचसी लेकर आया गया।

जहां से गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया। इस दौरान घायल प्रकाश (19) की मौत हो गई। वहीं श्रवण का उदयपुर में इलाज जारी है। एक्सीडेंट में दोनों का एक-एक पैर कट गया था। मंगलवार सुबह प्रकाश की मौत की सूचना मिलने पर सादड़ी पुलिस उदयपुर पहुंची।

प्रकाश की मौत की सूचना मिलने के बाद प्रतापगढ़ झुंपा गांव के लोग सादड़ी थाने के आगे बैठ गए और एक्सीडेंट करने वाली बस के ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने वहां से उन्हें हटाया तो वे सादड़ी-फालना मार्ग पर जाकर बैठ गए। इस दौरान प्रतापगढ़ झुंपा में फालना डिपो की बस को रुकवाकर पत्थरबाजी की गई।

रास्ता जाम होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पथराव से सीआई चंपाराम, कांस्टेबल गेनाराम, कांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल चूनाराम काे चाेटें आई है।

पथराव के बाद बाली, सादड़ी और फालना पुलिस जाप्ता घटनास्थल पर भेजा गया। एडिशनल एसपी चैनसिंह महेचा, बाली डीएसपी राजेश यादव मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top