Uttar Pradesh

बेटे की मौत के बाद बहू ने भी छोड़ा वृद्ध महिला का साथ

Y
U

मैनपुरी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद में समाजसेवी संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन के लोगों ने मानवता की मिशाल पेश की है। फाउंडेशन को सूचना मिली कि एक वृद्धा नगला कीरत काशीराम कॉलोनी में घायल अवस्था में ब्लॉक के अंदर पड़ी है और हाथ में कीड़े पड़ गए हैं। जिसके चलते वो चलने फिरने में भी असमर्थ है और परिवार ने भी छोड़ दिया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस फउंडेशन के लोग मौके पर पहुंचें और कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक 31 में पहुंचें तो देखा कि वृद्धा गीता देवी ज़मीन पर पड़ी है और उनके शरीर में कीड़े पड़ गए हैं। गीता देवी के बेटे की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी है और बहु भी छह माह पहले गीता देवी को छोड़कर मायके चली गईं।

अब गीता देवी की देखरेख करने वाला कोई नहीं रह गया। रिश्तेदारों ने भी छोड़ दिया और दो माह पूर्व गीता ज़मीन पर गिर गईं तो उसको गम्भीर चोट आई। इलाज के अभाव में गीता देवी के हाथ और पैरो में कीड़े पड़ गए। कमजोरी के कारण गीता देवी अपने स्थान से भी नहीं उठ पा रही थी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन की टीम ने सत्तर वर्षीय वृद्धा गीता देवी को मोहल्ले वासियो के सहयोग से एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला के शरीर से कीड़े निकालकर घाव पर मरहम पट्टी की। गीता देवी को अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है।

फाउंडेशन में मुख्य रूप से डॉ. अवनीश शाक्य, अतुल सक्सेना, चंचल दीक्षित, नीतेश वर्मा, पुष्पेंद्र राजपूत, शैलू राठौर, आदित्य चौहान, मुकेश कुमार, जीत कुमार, गोविन्द दिवाकर, अनुभव सक्सेना, नरेंद्र यादव, रिंकू यादव, विकास श्रीवास्तव के अलावा राजकुमार राजावत मौजूद रहे। जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक राजदीप ने बताया कि चिकित्साधिकारी द्वारा महिला की जानकारी मिली थी। वृद्धा को गम्भीर अवस्था में अस्पताल लाया गया है, ड्रेसिंग की गईं है। अस्पताल में एडमिट कर स्वास्थ्य टीम द्वारा उपचार दिया जा रहा है ।

(Udaipur Kiran) /रोहित

(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह

Most Popular

To Top