Uttar Pradesh

एनएच 31 के टूटने के बाद बाढ़ से घिरे लोगों को पेयजल और नावों की किल्लत

बाढ़ पीड़ितों से मिलने जाते मंत्री दयालु

बलिया, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

सरयू नदी के उफान से एनएच 31 टूट जाने के बाद अचानक बाढ़ से घिरे लोगों को पीने का साफ पानी और नाव की कमी से जूझना पड़ रहा है। हालांकि, सरकार की ओर से जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने शुक्रवार को बैरिया तहसील क्षेत्र के यादव नगर व ठेकहा डेरा के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर बाढ़ पीड़ितों की परेशानी कम करने का प्रयास किया।

उन्होंने प्रत्येक बाढ़ पीड़ित को 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, पांच किलो लाई, दो किलो अरहर दाल, दो किग्रा भूना चना, गुड़, नमक, मसाला, सरसो तेल, मोमबत्ती, माचिस, बिस्कुट, आलू, तिरपाल व साबुन दिया गया। इसके पहले प्रभारी मंत्री ने एनडीआरएफ की नाव से आपदा से सर्वाधिक प्रभावित बस्ती यादव नगर व ठेकहा डेरा के पीड़ितों का हाल जाना। घरों की छत पर रुके बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्याए पूछी। साथ ही प्रशासन स्तर से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। पीड़ितों ने बताया कि खाना तो मिल रहा है। पीने का पानी और नाव की कमी की बात बताने पर प्रभारी मंत्री ने एसडीएम बैरिया सुनील कुमार को निर्देश दिया कि पीड़ितों की आवश्यकता के अनुसार नाव मुहैया कराएं। साथ ही पर्याप्त पीने के पानी उपलब्ध कराएं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनको किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी। सरकार उनके साथ कदम मिलाकर खड़ी है। प्रभारी मंत्री ने एसडीएम को निर्देश दिया कि शेष सभी पीड़ितों की सूची बनवाकर उनके बीच राहत सामग्री वितरित कराएं। उन्होंने

इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक केतकी सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम बैरिया सुनील कुमार व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि थे।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top