Jammu & Kashmir

पत्रकार पर हुए हमले के बाद कठुआ के पत्रकारों ने भाजपा का किया बहिष्कार, काली पट्टियां बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया

After the attack on the journalist, the journalists of Kathua boycotted the BJP and registered their protest by wearing black bands

कठुआ 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पत्रकार राकेश शर्मा पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हुए हमले के बाद कठुआ के पत्रकारों ने कठुआ के शहीदी चैक में काली पट्टियां बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया है और एसपी कठुआ से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बुधवार शाम को कठुआ के शहीदी चैक में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधु एकत्रित हुए और काली पट्टियां बांधकर राकेश शर्मा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और भविष्य में भाजपा को बहिष्कार करने का फैसला किया। वरिष्ठ पत्रकार मोहन शर्मा, हरप्रीत सिंह, मनुज केसर, सुदर्शन भार्गव, अरुण त्रिसल, संदीप सिंह जसरोटिया सहित अन्य पत्रकारों ने काली पट्टियां बांधकर इस हमले की कड़ी निंदा की ओर अपना विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने कहा की मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है जोकि जनता और शासन प्रशासन के बीच के पुल का काम करता है। जनता की समस्या को प्रशासन तक पहुंचाते हैं और प्रशासन के विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं लेकिन आज पत्रकार और पत्रकारिता दोनों खतरे में है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा कार्यकर्ताओं ने कठुआ के पत्रकार राकेश शर्मा पर हमला किया है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त भाजपा के युवा कार्यकर्ता वरिष्ठ पत्रकार पर हमला कर रहे थे उस वक्त भाजपा के विधायक डॉ मनयाल, डॉ भारत भूषण और राजीव जसरोटिया मौके पर मौजूद रहे और उन तीनों ने इस हमले में हस्तक्षेप नहीं किया और उसके बाद वहां से चले गए और उसके बाद भी उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं इससे पहले कठुआ के सभी मीडिया बंधु एसएसपी कठुआ से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। इसके बाद एसएसपी कठुआ ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि जिस भाजपा नेता ने पत्रकार पर हमला किया है उसे पर पहले भी कई मामले दर्ज है। वहीं पत्रकारों ने ऐसे अपराधी नेताओं पर पीएसए लगने की मांग की है। वही पत्रकारों ने कहा कि भविष्य में खासकर कठुआ में भाजपा के कोई भी कार्यक्रम को कवर नहीं किया जाएगा उनका पूरी तरह से बहिष्कार किया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top