HimachalPradesh

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू का बंजार दौरा रद्द, आपात बैठक आहूत

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

शिमला, 07 मई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने 7 मई (बुधवार) को प्रस्तावित बंजार दौरा रद्द कर दिया है। बदलते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश सचिवालय में आपात बैठक आहूत की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, बैठक में प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि ताजा हालात को लेकर प्रदेश सरकार सतर्क है और सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आपात बैठक में गृह विभाग, पुलिस विभाग और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top