Madhya Pradesh

पांढुर्णा:  डंपर से हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रेत जांच चौकी को आग के हवाले किया   

ग्रामीणों ने रेत के डंपरों का परिवहन रोक दिया

पांढुर्णा, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले की सौसर तहसील के सावंगा में सोमवार रात को रेत से भरे डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक घायल हो गया। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने देर रात रेत जांच चौकी को आग के हवाले कर दिया। जिससे पूरी चौकी जलकर खाक हो गई। मंगलवार की सुबह फिर लोगों का गुस्सा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने रेत के डंपरों का परिवहन रोक दिया और महिला-पुरुषों ने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। सूचना के बाद सौसर एसडीओपी डीवीएस नागर, थाना प्रभारी रूपलाल उईके , लोधीखेड़ा थाना प्रभारी एबी मर्सकोले फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। अफसरों ने गुस्साए लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।

इस मामले में सौसर एसडीओपी डीवीएस नागर का कहना है कि ग्रामीण सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। यह बात उच्च अधिकारियों को बताई गई है। ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बाइक से सावंगा जा रहे राजेश नाचनकर नाम के युवक को रेत से भरे डंपर ने टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। हादसे के बाद वहां माैजूद लाेग भड़क गए। और उन्होंने गांव के पास स्थित रेत जांच चौकी में आग लगा दी। सावंगा की सरपंच रेशमा बागड़े सहित ग्रामीणों का कहना है कि रेत डंपरों की वजह से सावंगा की सड़क पूरी तरह उखड़ गई है। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top