HEADLINES

शंभू के बाद खनौरी बार्डर खुलवाने के लिए हाई कोर्ट से अपील

चंडीगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा शंभू बार्डर खोलने के आदेश जारी किए जाने के तीन दिन बाद भी कोई हरकत नहीं होने के बाद एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने अपनी याचिका के आधार पर खनौरी बार्डर खोलने की अपील की है।

शंभू की तरह खनौरी में भी किसान धरने पर बैठे हैं। पंजाब का यह क्षेत्र हरियाणा के जींद व कैथल जिलों से सटा हुआ है। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की ओर से से कोर्ट में खनौरी बॉर्डर खोलने की अपील की गई। कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ़ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन, पंजाब के एडिशनल एडवोकेट जनरल सौरव खुराना और हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक बाल्यान मामले में पेश हुए।

एडवोकेट शांडिल्य ने शंभू बॉर्डर के बाद खनौरी खोलने की भी हाई कोर्ट से मांग की। जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया तथा विकास बहन ने सभी पक्षों की बात सुनने के बाद कहा कि पहले एक बार शंभू बॉर्डर खुल जाए, फिर खनौरी खुलवाने के भी आदेश कोर्ट की ओर से दिए जाएंगे। एडवोकेट वासु ने हाई कोर्ट को बताया कि आदेशों के 3 दिन बाद भी बॉर्डर बंद है। इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि हमने एक हफ्ते का समय दिया है। शांडिल्य ने हाई कोर्ट से हाई-वे जाम करने को लेकर गाइडलाइन बनाने की मांग की।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top