Madhya Pradesh

श्योुपर: विजयपुर पहुचे निर्वाचन व्यय प्रेक्षक, जिलाधीश से की चर्चा

निर्वाचन व्यय प्रेक्षक से चर्चा करते जिलाधीश।

— अवैध निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायतों के लिए नम्बर जारी

श्योपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन अंतर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक हर्षल मेटे विजयपुर पहुंच गए हैं। भारतीय राजस्व सेवा के वर्ष 2013 बेच के अधिकारी मेटे से बुधवार को विजयपुर रेस्टहाउस में जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल द्वारा निर्वाचन के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुज कुमार रोहतगी उपस्थित थे।

निर्वाचन व्यय प्रेक्षक ने कहा है कि किसी भी मतदाता, नागरिक द्वारा विधानसभा क्षेत्र विजयपुर के किसी भी चुनावी उम्मीदवार द्वारा किए जा रहे अनधिकृत—अवैध निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायत निम्न लिखित माध्यमों से व्यय प्रेक्षक के पास भेजी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके अलावा उनके मोबाइल नंबर 6267645011 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर टोलफ्री नंबर 1950 एवं स्थानीय नंबर 07530-221459/07530-222631 पर भी की जा सकती हैं। निर्वाचन व्यय प्रेक्षक मेटे रेस्ट हाउस विजयपुर पर कैंप करेंगे तथा कोई भी व्यक्ति शिकायतो के संबंध में उनसे सुबह 11 से 12 बजे तक भेंट कर सकते है। एसडीओ पीआईयू अनिल मित्तल को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक मेटे का लाईजनिंग आफिसर नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top