Uttar Pradesh

जेल पहुंचकर बहनों ने भाइयों का टीका कर लम्बी उम्र की कामना की

जेल में भैया दूज मनाती बहनें

— जेल प्रशासन की तरफ से की गई थी बेहतर व्यवस्था

कानपुर, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भैया दूज का पर्व शहर से लेकर ग्रामीण तक रविवार को धूमधाम से मनाया गया। ऐसे में जिला कारागार में बंद भाइयों को भी इस पर्व की खुशियां मिल सके, उसको लेकर जेल प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की। जेल प्रशासन के नियमों के अनुसार बहनों ने कारागार में निरुद्ध भाइयों का टीका ​किया और मिष्ठान खिलाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की।

कानपुर जेल में ही भाइयों के टीका करने पर ही कारागार में सुबह सात बजे से ही बंदी के परिजनों का आना शुरु हो गया था। इसको लेकर जेल प्रशासन की ओर से पहले ही सारी व्यवस्थाएं कर ली गई थी। कारागार में भी बंदियों के परिजनों के बैठने से लेकर पेयजल की बेहतर व्यवस्था रही। जेल अधीक्षक डॉ. बी डी पांडे ने बताया कि भाई दूज के पर्व पर जेल में सारे इंतजाम किए गए थे। मुलाकात पर्ची काउन्टर पर प्रार्थना-पत्र लिखे जाने के लिए अतिरिक्त काउन्टर भी बनाये गये थे, जिसमें अतिरिक्त स्टाॅफ तैनात किया गया था। जिससे बंदियों के परिजनों को इंतजार न करना पड़े और उनके प्रार्थना-पत्र तत्काल तैयार किये जा सके। कुल पांच बैच में बंदियों के 602 परिजनों ने (490 महिला, 44 पुरूष, 68 बच्चे) ने कारागार आकर भाई दूज का पर्व मनाया। इस मौके पर जेलर अनिल कुमार पांडेय, मनीष कुमार, डिप्टी जेलर प्रदीप कुमार, कमल चन्द्र, रंजीत यादव, मौसमी राय व प्रेम नारायण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top