Madhya Pradesh

बागेश्वर धाम पहुंचे कमलनाथ, तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी और मछली के तेल को लेकर कही बड़ी बात

खजुराहो/ छतरपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार काे बागेश्वर धाम पहुंचे। कमलनाथ ने बागेश्वर धाम पहुंचकर सर्वप्रथम बागेश्वर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

इससे पहले कमलनाथ छतरपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां एनएसयूआई ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलने के मामले में दुख जताया और कहा कि इसका खुलासा होना चाहिए। बता दें कि बता दे कि गुरुवार को आंध्रप्रदेश सीएम ने तिरुपति बालाजी मंदिर के ‘लड्डू प्रसादम’ में जानवरों (बीफ) की चर्बी मिलाने का आरोप लगाया था। देर शाम नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने भी चर्बी और मछली का तेल होने की पुष्टि की थी। इसके बाद से पूरे देश में कोहराम मच गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top