Haryana

हिसार : पौधारोपण करने के पश्चात उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी

गांव बालावास में पौधारोपण करती महिलाएं।

बालावास में पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत गांव बालावास में पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव के मार्गदर्शन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महाविद्यालय कि शिक्षिकाओं डॉ. संतोष रानी व वर्षा सैनी ने शनिवार को गांव बालावास के पंचायत घर एवं जीएमएस स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाने चाहिए। पौधारोपण करने के पश्चात उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। पेड़-पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है। विभिन्न प्रजातियों के अधिक से अधिक पौधे रोपित करके हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बना सकते हैं। प्रकृति को हरा-भरा बनाकर आने वाली पीढ़ी के लिए संजोकर रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

महाविद्यालय कि शिक्षिकाओं ने महिलाओं को पेड़-पौधों कि उपयोगिता एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों को बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए भी प्रेरित किया। पंचायत समिति सदस्य सुभाष एवं स्कूल की प्रिंसिपल प्रोमिला ने पौधारोपण एवं पौधे वितरित करने में पूरा सहयोग किया। कार्यक्रम के समापन अवसर ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न प्रजातियों जामुन, सहजन, लेहसुआ व अमलतास के पौधे वितरित किए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top