Haryana

कैथल: शादी से एक माह बाद युवती गहने लेकर फरार

सांकेतिक चित्र थाना चीका

बहन के साथ बाजार गई थी तो वापस नहीं लौटी

कैथल, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । उप मंडल चीका की एक कॉलोनी की रहने वाली युवती शादी से एक महीना बाद ही घर से सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। युवती 28 जनवरी को ‌अपनी बहन के साथ बाजार गई थी और उसके बाद लापता हो गई।

पुलिस ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की शादी 26 दिसंबर 2024 को करनाल के एक गांव में हुई थी।

अब वह आठ दिन के लिए घर आई हुई थी। 28 जनवरी को वह अपनी छोटी बहन के साथ बाजार जा रही थी।

रास्ते में उसने अपनी छोटी बहन को शर्ट लाने के लिए घर भेज दिया। जब वह शर्ट लेकर लौटी तो बड़ी लड़की वहां नहीं मिली। उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों में पूछताछ की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जब उन्होंने घर में सामान चेक किया तो पाया कि वह 1 तोला सोने का मंगलसूत्र, 1 तोला सोने के कान के टॉप्स, आधा तोला सोने की अंगूठी, 1 तोला सोने का टीका, 1 सोने का कंगन, 10 तोला चांदी की पायल, 10 तोला चांदी का कंगन और 20 हजार रुपए चोरी कर ले गई।‌चीका थाना के जांच अधिकारी एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लड़की की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top