
अररिया, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के रेफरल अस्पताल स्थित सील श्री साईं हॉस्पिटल को डेढ़ साल के बाद कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को खोला गया।अस्पताल को 23 सितम्बर 2022 को पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक के नेतृत्व वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ तय मानक को पूरा नहीं किए जाने और अस्पताल का कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने के आलोक में सील किया गया था।
मामले को लेकर पीएचसी प्रभारी के द्वारा फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 1040/2022 दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को संचालक डॉ दयानंद चौपाल और अन्य के खिलाफ दर्ज कराया गया था।दर्ज मामले को लेकर अररिया सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी मधु कुमारी मजिस्ट्रेट एवं पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक के साथ फारबिसगंज थाना के पुलिस अधिकारी शंभू कुमार की मौजूदगी में सील खोला गया।कोर्ट के आदेश पर फारबिसगंज एसडीएम की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी मधु कुमारी को मजिस्ट्रेट बनाया गया था।मौके पर अस्पताल संचालक डॉ दयानंद चौपाल,मजिस्ट्रेट मधु कुमारी,पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक,दारोगा शंभू कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
