West Bengal

तलाशी में पैसे बरामद होने के बाद अब समन, बारिक और रहमान भाइयों को ईडी ने पेश होने का आदेश दिया

ED

कोलकाता, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल राशन घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी बारिक विश्वास को तलब किया है। बारिक के अलावा, राशन मामले में गिरफ्तार बाकिबुर रहमान के रिश्तेदार मुकुल रहमान और देगंगा में तृणमूल के स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष अनिसुर रहमान को भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश होने का आदेश दिया गया है।

ईडी सूत्रों के अनुसार, उन्हें इस सप्ताह के भीतर पेश होने का निर्देश दिया गया है।

मंगलवार सुबह से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उत्तर और दक्षिण 24 परगना के कई चावल मिलों में ईडी ने छापा मारा। सूची में देगंगा में मुकुल के घर और चावल मिल भी शामिल थे। साथ ही, बारिक के राजारहाट स्थित फ्लैट पर भी छापा मारा गया। उनके फ्लैट में मंगलवार को नौ घंटे से अधिक समय तक तलाशी अभियान चला। रात को बारिक के फ्लैट से लगभग 20 लाख रुपये बरामद कर ले जाया गया। सिर्फ बारिक के फ्लैट में ही नहीं, बल्कि उनके चावल मिल में भी ईडी ने छापा मारा।

एक तरफ ईडी की टीम बारिक के घर और चावल मिल में तलाशी कर रही थी, दूसरी तरफ एक और टीम देगंगा में मुकुल के घर और चावल मिल में पहुंची। 21 घंटे की तलाशी के बाद घर से दो मोबाइल फोन और 13 लाख रुपये जब्त किए गए। इसके अलावा, कई दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे।

राशन घोटाले में ईडी पहले ही राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व मंत्री के करीबी व्यापारी बकीबुर भी ईडी के हाथों गिरफ्तार हो चुके हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार, बकीबुर का व्यापारिक कामकाज काफी हद तक देगंगा से नियंत्रित होता था। इसी सूत्र को आधार बनाकर ईडी ने छापा मारा। इसके बाद बारिक, मुकुल और अनिसुर को तलब किया गया।

ईडी के छापे के बारे में मुकुल के भाई और तृणमूल नेता अनिसुर ने बताया कि ईडी अधिकारियों के साथ सहयोग किया गया है। जांचकर्ताओं को जो भी दस्तावेज चाहिए थे, वे दिए गए। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर सहयोग किया गया है और आगे भी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर / गंगा

Most Popular

To Top