Bihar

लालू यादव से मुलाकात के बाद जदयू एमएलसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर किया विरोध

पटना, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस ने लालू यादव से ईद के दिन मुलाकात के एक दिन बाद आज वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से कभी लव जिहाद, कभी सीएए, कभी मॉब लिंचिंग, कभी ट्रिपल तलाक और अब वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस विवाद है । वक्फ संशोधन विधेयक हमारा धार्मिक मामला है। विविधता में एकता हमारी विशेषता है। मैं निश्चित रूप से इन सभी मुद्दों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उठाऊंगा।

गुलाम गौस ने कहा कि मौलाना आज़ाद फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी बंद कर दी गई। इसके अतिरिक्त कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया है। हम अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश के सामने अपनी बात रखेंगे।

दूसरी ओर वक्फ संशोधन विधेयक पर जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से बिहार में काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए जो काम किया है, वो भी दिख रहा है। वक्फ बिल पहली बार नहीं आ रहा है। इससे पहले 2013 में भी संशोधित विधेयक आया था। हमारी पार्टी ने कहा था कि इसे पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू नहीं किया जाना चाहिए और हमें उम्मीद है कि सरकार इस पर विचार करेगी। जब तक नीतीश कुमार राजनीति में हैं, लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top