Uttar Pradesh

मेरठ: नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो लाेगाें में मारपीट-पथराव, कई घायल

मारपीट की फोटो

मेरठ, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । ईद के नमाज के बाद सोमवार को एक ही समुदाय के दो लाेगाें में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह मामला सिवालखास कस्बे का है। यहां के निवासी जाहिद और नाजिम में रविवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा दिया था। सोमवार को नमाज के बाद जाहिद और नाजिम आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे को देखते ही गाली-गलौज करने लगे। दोनों में मारपीट होने लगी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और पथराव शुरू हो गया। फायरिंग भी की गई। पथराव और मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, सभी की हालत सामान्य है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है। स्थिति सामान्य है और उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top