CRIME

पैमाइश के बाद दबंगों ने उखाड़ फेंकी पत्थरगड्डी, केस दर्ज

महोबा, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।समाधान दिवस में शिकायत के बाद राजस्व की टीम ने भूमि की पैमाइश कर हदबंदी करा दी। इसके बाद दबंग द्वारा लगाए गए पत्थर काे उखाड़ दिया गया। किसान ने जब इसका विराेध किया ताे उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया गया । तहरीर के आधार पर पुलिस ने 13 नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू की है।

जनपद मुख्यालय के बंधानवार्ड निवासी दयाराम ने श्रीनगर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर बिलरही मौजा में उसकी भूमि की पैमाइश कराई गई , जिसकी 20 नवंबर को हदबंदी कराई गई जो दबंग को रास न आई। दबंगों ने राजस्व की कार्रवाई से आग बबूला होकर पत्थर गड्डी उखाड़ कर फेंक दी। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर बेदम कर दिया और शिकायत करने पर जान-माल की धमकी दी।

सोमवार को श्रीनगर थाना प्रभारी शिवपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित जगदीश ,राजाराम, हरप्रसाद, पूरन, खिल्लू, प्रभु ,मुकेश सुघरा, बिंदु ,जगदीश, नारायण, भागीरथ ,बाबूलाल सहित अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top