Uttar Pradesh

महाकुंभ के बाद सनातनियों का होली पर्व भी एक कुंभ जैसा : अधिवक्ता राजेश उपाध्याय

होली मिलन

लखनऊ, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । खुशी बिहार विकास समिति की ओर से बुधवार को जेके पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का अयो​जन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जुटे स्थानीय लाेग एक दुसरे से गले मिले। इससे उत्साह व उमंग का संचार हुआ। समिति के अध्यक्ष ज्ञनेंद्र सिंह यादव, सचिव राजेश कुमार उपाध्याय व पार्षद देवेन्द्र सिंह यादव सहित समिति के अन्य सदस्यों ने कालोनीवासियाें का स्वागत किया। राजेश राजेश उपाध्याय ने कहा सनातन के सभी पर्व हमें जोड़ने का काम करते हैं। होली भी समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एक दूसरे से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। रंगों के इस पर्व में बिना किसी भेदभाव के हम सब शामिल होते हैं। एक दूसरे को गले लगाते हैं। सनातन धर्म प्रकृति के साथ चलने वाला है। प्रयागराज महाकुंभ के बाद सनातनियों का होली पर्व भी एक कुंभ की तरह ही है। इसमें भी हम बस मिलजुल कर होली का पर्व मनाए हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय

Most Popular

To Top