CRIME

देवरिया में पत्नी की हत्या के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

फोटो फाइल दंपति

देवरिया, 25 मई (Udaipur Kiran) । सलेमपुर काेतवाली क्षेत्र में रविवार काे परिवारिक कलह के चलते पति नेे पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस काे एक सुसाइड नाेट मिला है। शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सलेमपुर क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ल ने बताया कि माथापुर गांव के रहने वाला जितेंद्र कुशवाहा (32) पत्नी बेबी के साथ सूरत में रहता था। बीती 11 मई काे वह पत्नी के साथ वापस अपने गांव लाैटा था। परिजनाें के मुताबिक, रविवार सुबह दाेनाें में किसी बात काे लेकर बहस हाे गई। उसने पत्नी काे पीट दिया, जिससे उसकी माैत हाे गई। उधर, जितेंद्र ने सलेमपुर-बरहज रेलमार्ग पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन जब पति के माैत की खबर देने के लिए घर पहुंचे ताे देखा कि बेबी का शव बेड पर पड़ा हुआ था।

पति-पत्नी की माैत की खबर मिलते ही पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस काे एक सुसाइड नाेट मिला है, जिसमें जितेंद्र ने लिखा है कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है। उसने उसके चरित्र पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बेबी भागना चाहती थी। वह मेरे परिवार काे फंसाने की बात कहती थी इसलिए मैने उसकी हत्या कर दी है।

सीओ ने बताया कि बरामद सुसाइड नाेट की जांच और फारेंसिक टीम के जुटाए साक्ष्याें के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट का इंतजार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top