डूंगरपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चौरासी थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव में बुधवार दोपहर एक महिला ने डेढ़ साल की बेटी की कुएं में फेंककर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने पेड़ पर फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि भावना (30) पत्नी दिनेश अहारी की दो बेटियां और एक बेटा है। उसका पति दिनेश अहारी अहमदाबाद (गुजरात) में एक कंपनी में नौकरी करता है। घर पर भावना सास-ससुर और तीन बच्चों के साथ रहती थी।
बुधवार को भावना ने डेढ़ साल की बेटी दिव्यांशी को घर से 150 मीटर दूर स्थित कुएं में फेंक दिया। कुएं में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। बेटी की हत्या के बाद भावना ने घर के पास पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी भावना के पति दिनेश और उसके पीहर पक्ष को दी। दोनों के शव डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।
फिलहालए कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जिस कुएं में बच्ची को फेंका था, वह 60 फीट गहरा है। जिस पेड़ से महिला लटकी मिली, वह घर से 80 मीटर दूर है।
उसका पति दिनेश 25 दिन पहले ही घर से नौकरी के लिए गुजरात गया था। पत्नी भावना ओर डेढ़ साल की बेटी दिव्यांशी की मौत की खबर सुनकर सदमे में आ गया। वह गुजरात से घर लौटा तो दोनों के शव देखकर फूट-फूट कर रोने लगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित