गाजियाबाद, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला गांव से फ़ैक्टरी में काम करने गयी एक 55 वर्षीय महिला की बदमाशों ने हत्या कर शव को गांव के पास खाली पड़े मैदान में फेंक दिया। महिला के आधे शरीर पर कपड़े नहीं थे। चोटों के निशान मिले हैं। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर रोष व्यक्त किया और शव उठने नहीं दिया। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। हत्या की सूचना पर डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की।
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि सुनील त्यागी परिवार के साथ मंडोला गांव में रहते हैं। वह हापुड़ में प्रॉपर्टी की देखरेख का काम करते हैं। परिवार में पत्नी संगीता के अलावा दो बेटे मनीष और मोहित हैं। मनीष दिल्ली में तो मोहित अपनी मां के साथ मंडोला गांव में रहता है। उन्होंने बताया कि संगीता ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करती थी। संगीता गुरुवार को फैक्टरी में काम करने के लिए निकली और रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने सब जगह तलाश किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोग जंगल की तरफ जा रहे थे। तभी उन्होंने एक महिला का शव खाली मैदान में पड़ा देखा। शव की पहचान लापता संगीता के रूप में हुई। उन्होंने परिजनों को घटना की सूचना दी। महिला के शरीर पर आधे कपड़े नहीं थे। घटना की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाया। पुलिस जैसे ही शव को उठाने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। ग्रामीण आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग और घटना का जल्द खुलासा की बात पर अड़े रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया और जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शांत हुए।
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि परिजनों की ओर से जो तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर आगे की जांच जाएगी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली